मुंबई में जुलाई 2011 में हुए तीन धमाकों के मामले में एक आरोपी भटकल से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह तीन धमाके जवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर इलाके में हुए थे। इन धमाकों में 27 लोगों की मौत हुई थी और करीब 130 लोग घायल हुए थे।
सूत्रों का कहना है कि भटकल ने मुंबई में हुए धमाकों के मामले में वांछित व्यक्ति की पहचान वकास के रूप में की है। वकास को सीसीटीवी में जवेरी बाजार वाले इलाके में देखा गया था। कहा जा रहा है कि जवेरी बाजार में हुए धमाके में वकास ने बम रखा था। सूत्र यह भी बता रहै हैं कि पाकिस्तानी मूल का वकास अब भी भारत में है। सीसीटीवी में कैद वकास ने हरी कमीज पहन रखी है और एक सफेद प्लास्टिक बैग लिए है। कुछ ही देर बाद उसे बिना बैग के देखा गया।
करीब 30 वर्षीय भटकल को बिहार से गिरफ्तार होने से पहले भारत के 12 सबसे वांछित लोगों में गिना जा रहा था। भटकल से राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए पूछताछ कर रही है। उससे पूछा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में उसने किस तरह से खतरनाक बम धमाकों को अंजाम दिया।
source : http://khabar.ndtv.com/news/show/yasin-bhatkal-shown-cctv-footage-identifies-mumbai-bomb-planter-officials-39584
ليست هناك تعليقات :
إرسال تعليق
ملحوظة: يمكن لأعضاء المدونة فقط إرسال تعليق.