इस बैठक का आयोजन आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी की चुनावी रणनीति को तय करने के लिए किया गया है। साथ ही नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर भी निर्णायक फैसला हो सकता है।
हालांकि एनडीटीवी इंडिया को सूत्रों के हवाले से पहले ही आपको ये जानकारी दे चुका है कि 19 सितंबर तक मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर उठे सारे विरोधों को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आरएसएस ने खारिज कर दिया है।
ليست هناك تعليقات :
إرسال تعليق
ملحوظة: يمكن لأعضاء المدونة فقط إرسال تعليق.